न्यूयॉर्क, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । दो बार की विंबलडन विजेता और पूर्व विश्व नंबर-2 चेक गणराज्य की स्टार टेनिस खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा ने यूएस ओपन 2025 के पहले दौर में हार के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया।
सोमवार को फ्लशिंग मीडोज़ में खेले गए पहले राउंड में क्वितोवा को फ्रांस की डायेन पेरी के हाथों 6-1, 6-0 की हार झेलनी पड़ी।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में 35 वर्षीय बाएं हाथ की खिलाड़ी ने भावुक होते हुए अपने करियर को अलविदा कहा।
मैच के बाद कोर्ट पर क्वितोवा की आंखों से आंसू छलक पड़े और उन्होंने अपने पति व कोच जीरी वानेक को गले लगाया। दोनों पिछले साल जुलाई में बेटे पेत्र के माता-पिता बने थे, जिसके बाद क्वितोवा 17 महीने के अंतराल के बाद इस साल कोर्ट पर लौटी थीं।
क्वितोवा ने इस साल की शुरुआत में ही घोषणा कर दी थी कि वह यूएस ओपन के बाद टेनिस से संन्यास लेंगी।
अपने शानदार करियर में क्वितोवा ने 2011 और 2014 में विंबलडन खिताब जीता। 2019 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन की उपविजेता रहीं और विश्व रैंकिंग में नंबर-2 तक पहुंचीं।
दिसंबर 2016 में क्वितोवा के करियर पर संकट तब आया जब एक हमलावर ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया था। उनकी बायीं हाथ की कलाई और उंगलियों की सर्जरी करनी पड़ी थी। इसके बावजूद वह महज छह महीने बाद फ्रेंच ओपन में कोर्ट पर लौटीं और अपने पहले ही मैच में जीत हासिल की।
अपने करियर को याद करते हुए क्वितोवा ने कहा – “मैं कई बातों पर गर्व महसूस करती हूं। खासकर मानसिक मजबूती पर। चोटों और बीमारियों के बावजूद हमेशा टॉप-10 में बने रहना मेरे लिए खास उपलब्धि है।”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
'धनखड़ जी अस्पताल में हैं या...गृह मंत्री अमित शाह पर कांग्रेस सांसद कपिउल सिब्बल का तीखा हमला, उपराष्ट्रपति को लेकर फिर गरमाई सियासत
Yogi Adityanath At Rojgar Mahakumbh 2025 : यूपी में काम करने वाले युवाओं को न्यूनतम वेतन की मिलेगी गारंटी, नियुक्ति देने वाली कंपनियों के अतिरिक्त चार्जेज वहन करेगी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान
बिहार चुनाव 2025: NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार, चिराग पासवान की झोली में गिर सकती है इतनी सीटें
कल 27 अगस्त को गजकेसरी योग का उत्तम संयोग, तुला सहित 5 राशियों को होगा अप्रत्याशित धन लाभ, भगवान गणेश बनाएंगे मालामाल
एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय अतिरिक्त चरण में ऑनलाइन पंजीयन 27 से 29 अगस्त तक