अनूपपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्या्लय की पुलिस ने रामसागर तालाब के पास पुरानी बस्ती से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 06 किलो अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमती 60,000 रूपये बताई गई है। आरोपित 29 वर्षीय आरोपी निवासी ग्राम झिरिया थाना बुढार जिला शहडोल के विरूद्ध अपराध की धारा 8/20बी एन.डी.पी. एस. एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को रविवार की शाम जानकारी मिली कि शहडोल जिले के केशवाही से दो पहिया वाहन द्वारा गांजा की तस्करी कर अनूपपुर जिले में अवैध कारोबार किया जा रहा हैं। जिस पर गांजा तस्करी में लगे आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में गठन कर रविवार की रात सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, आरक्षक प्रकाश तिवारी द्वारा घेराबंदी कर रामसागर तालाब के पास पुरानी बस्ती अनूपपुर में दो पहिया वाहन क्रमांक एम.पी. 65 जेडबी 9205 से भागते हुए नवयुवक को पकड़ा जिसकी तलासी पर एक थैले के अंदर 06 पैकिटो में कुल 06 किलो कीमती करीबन 60,000 रूपये एवं बाईक करीबन 60000 रूपये को जप्त कर आरोपी रजनीश मिश्रा पुत्र लक्ष्मीनाथ मिश्रा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। शहडोल जिले के थाना बुढार की पुलिस चौकी केशवाही अंतर्गत ग्राम झिरिया से अनूपपुर जिले में गांजा की तस्करी एवं अवैध व्यापार में गिरफ्तार आरोपी रजनीश मिश्रा से पूछताछ कर मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार में लगे अन्य आरोपियों के बारे में तलास की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
कुंवारों को अगर ऐसे सपने आएं तो समझ लीजिये कि जल्द होनेˈ वाली है उनकी शादी
बीवी के चार-चार पति और ऊपर से बॉयफ्रेंड खुलासा होते ही गांवˈ में मचा बवाल अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
BSSC CGL 4 Exam 2025 : ऑफिस अटेंडेंट के 1481 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू — सिर्फ 100 रुपये आवेदन शुल्क
Aadhaar Card: नया घर बदलते ही ऐसे करें आधार कार्ड में पता अपडेट, जानिए पूरी प्रक्रिया
सालों पुरानी से पुरानी बवासीर एक हफ्ते में गायब? जानिए ये रहस्यमयीˈ राज़ जो अब तक दुनिया से था छुपा