कोलकाता, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बीरभूम जिले में कीर्णाहार से बोलपुर आ रही एक यात्री बस सड़क पर बने गड्ढे में पलट गई, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 30 यात्री घायल हो गए. घायलों में 12 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस बोलपुर के सियान अस्पताल के पास पहुंची ही थी कि सामने चल रहे एक टोटो को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया. बस का पहिया गड्ढे में जाते ही वाहन अनियंत्रित होकर पास के धान के खेत में पलट गया. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला.
घायलों को पहले बोलपुर महकुमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को बेहतर इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि कुछ घायलों की स्थिति बेहद गंभीर है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस चालक लापरवाही से तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. बीते दिनों नदिया जिले के तेहट्टा में भी एक कार पेड़ से टकरा गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए थे. वहीं चंदननगर में मूर्ति लाने जा रहे तीन लोगों की Road Accident में मौत हो चुकी है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
बैंक ने रिजेक्ट कर दी होम लोन की एप्लीकेशन? बिना परेशान हुए बस कर लें ये 5 काम, बैंक भी हो जाएंगे राजी
Health Tips- शरीर के इन अंगों में जमता हैं कोलेस्ट्रॉल, सावधान रहें
सूर्या का स्वैग, हार्दिक का ऐटिटूड भरा स्टाइल, दुबई से यूं लौटे भारत के चैंपियन, एयरपोर्ट पर हुआ ग्रैंड वेलकम
"Stock Market Update" हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार
दशहरे से पहले ₹1,200 महंगा हुआ सोना, 14 साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन! कितना पहुंच गया रेट?