सोनीपत, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत शहर में वार्ड नंबर 11 के कच्चे क्वार्टर में लंबे
समय से चली आ रही सीवरेज ओवरफ्लो और दूषित जल भराव की समस्या अब समाप्त होने की ओर
है। शनिवार को विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने यहां विकास कार्यों की शुरुआत
की। इस अवसर पर निगम पार्षद इंदु वलेचा और क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे। स्थानीय निवासियों
ने फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया।
विधायक निखिल मदान ने बताया कि कच्चे क्वार्टर की पुरानी सीवर
लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिसके कारण पिछले कई महीनों से लोगों को गंदे
पानी और ओवरफ्लो से जूझना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए नगर निगम ने एक करोड़
19 लाख रुपये की लागत से नई सीवरेज लाइन बिछाने का टेंडर जारी किया था। अब इस कार्य
का शुभारंभ हो चुका है और अगले दो से तीन सप्ताह में काम पूरा कर लिया जाएगा।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि कच्चे क्वार्टर की सभी गलियों और
मुख्य मार्गों पर नई सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा सुभाष चौक से अमृतसरी स्वीट्स
तक और एटलस रोड के हिस्से में भी सीवर लाइन डाली जाएगी। काम पूरा होने के बाद सड़कों
की मरम्मत भी की जाएगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को आदेश दिए कि कार्य जल्द से जल्द
और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि इस काम से सीवरेज ओवरफ्लो
और दूषित जल भराव की समस्या स्थायी रूप से खत्म होगी। लोगों का कहना है कि अब उन्हें
राहत मिलेगी और क्षेत्र की स्थिति सुधरेगी। निगम पार्षद इंदु वलेचा, संजीव वलेचा, वासुदेव
सुखीजा, जवाहर चांदना, राकेश चोपड़ा, नरेश छाबड़ा, लव भूटानी, अमित सुखीजा, अमित बत्रा,
बिट्टू कामरा, पवन तनेजा, पंकज शर्मा, अविनाश मलिक, बिट्टू जैन, अनिल शर्मा, यशपाल,
सोनू कामरा, अमन आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
बवासीर के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए एकˈ बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें पोस्ट शेयर करना ना भूले
बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी SIR-'वोट चोरी' के खिलाफ बिहार के सासाराम से आज 'वोटर अधिकार यात्रा' करेंगे शुरू
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैंˈ मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
कहीं पड़ न जाएं लेने के देने! पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
आखिरकार 59 साल के सलमान खान का बदला मन अमीषाˈ पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…