शिवपुरी, 1 मई . शिवपुरी की भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे के रजत शर्मा के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 7 शिव कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे रजत शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी इसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवती की शिकायत पर से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. शिवपुरी की कोतवाली पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि शिवपुरी के कई नेताओं ने उनसे संपर्क किया और इस मामले में कार्रवाई न करने को लेकर राजीनामा करने का दबाव बनाया लेकिन उन्होंने इन नेताओं की एक नहीं सुनी.
कोतवाली थाने में पीड़िता ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में उल्लेख किया है कि वह रजत शर्मा से एफबी के माध्यम से मिली थी और हमारी दोस्ती आगे बढ़ी फिर हमारी फोन से बात होने लगी. इसी क्रम में वह 20 अगस्त 2023 को रजत से पहली बार मिली और उसी समय रजत ने मुझे शादी के लिये प्रपोज किया था. उसके बाद रजत ने मुझसे कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और मुझसे फिजिकल रिलेशन बनाने की डिमांड की थी. युवती का कहना है कि वह शादी करना चाहता था इसलिए हम दोनों के बीच सहमति से कई बार फिजिकल रिलेशन बने थे.
युवती का कहना है कि हम दोनों की सहमति से रजत ने हमारे शारीरिक संबंध की वीडियो बनाई थीं, वह वीडियो मेरे पास मौजूद हैं. मेरे और रजत के संबंधों के बारे में मैंने अपने घर पर बताया था मेरे माता जी और बहनें शादी के लिये तैयार थे तथा रजत के घर भी सबको पता था. युवती का आरोप है कि उसके बाद मेरे भाई मयंक को कैंसर हो गया था फिर रजत ने बोला भैया ठीक हो जाये उसके वाद शादी कर लेंगे. 10 मार्च 2025 को उसका देहांत हो गया फिर मैंने रजक को बोला अब मेरा कोई नहीं है और तुम शादी कर लो, लेकिन वो बहानेबाजी करने लगा.
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहीं और पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जब शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक थीं तब उनकी ही पसंद के आधार पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को अध्यक्ष के रूप में पार्षदों द्वारा चयनित किया गया था. इस चयन के दौरान भाजपा की अंदरूनी राजनीति और गुटबाजी के कारण नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव विवादों में भी रहा था लेकिन तत्कालीन खेल मंत्री की जिद के कारण भाजपा नेत्री गायत्री शर्मा को नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी बनाया गया था इसके बाद पार्षदों ने इनका चुनाव किया था.
/ रंजीत गुप्ता
You may also like
केंद्र ने चालू सीजन में एमएसपी पर 256 एलएमटी गेहूं खरीदा, 62 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का किया भुगतान
PNB की इस अवधि वाली एफडी में सबसे ज्यादा ब्याज दर से मिल रहा है रिटर्न, लगभग 1 साल में ही हो जाएगा अच्छा मुनाफा
Tata Motors: टाटा मोटर्स की बिक्री में आ गई कमी, देखें कितना रह गया अब आंकड़ा
India Pakistan : बलोचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ भड़का आक्रोश, पहलगाम हमले से तेज हुई आजादी की मांग
डीएवी हेहल स्कूल में हुआ मज़दूर दिवस पर कार्यक्रम