मथुरा, 03 मई . थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत रामताल नगला की रोप पर स्थित कृष्णा कुटीर के पास शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर लाशें बिखर गईं और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. मरने वालों में तीन तीर्थयात्री हैं, जबकि चौथा टैम्पो चालक है. अभी शिनाख्त के लिए प्रशासन और पुलिस पता लगाने में जुटी है कि ये तीर्थयात्री मथुरा में कहां रह रहे थे? सभी तीर्थयात्री कृष्ण जन्मस्थान से टैम्पो बुक कर वृन्दावन दर्शन करने के लिये जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. इस दुखद हादसे का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लेते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
थाना जैत क्षेत्र के छटीकरा देवी-आटस मार्ग पर कृष्णा कुटीर के पास शनिवार दोपहर तेज रफ्तार थार गाड़ी और सवारी टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो संख्या यूपी 85 एटी 2864 के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर संख्या आरजे 11 जीबी 6429 ने सड़क पर गिरे घायलों को बेरहमी से कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद घटनास्थल पर दहशत और मातम का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करायी. पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान कराई जा रही है और डंपर चालक की तलाश जारी है. मृतकों में से सिर्फ टैम्पो चालक साबिर (22) पुत्र शहीद निवासी जयसिंहपुरा खादर की पहचान हो सकी है. अन्य तीनों की पहचान में पुलिस-प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं गंभीर रूप से घायल तीर्थयात्री को उपचार के लिये प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके होश में आने पर अन्य मृतकों की पहचान हो सकेगी.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मथुरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
मृतकों को मिलेगी हर संभव मदद : जिलाधिकारी
जैंत में हुए हादसे की खबर लगते ही जिलाधिकारी सीपी सिंह, एसडीएम सदर निशा, सीएमओ एके वर्मा पोस्टमार्टम गृह पर पहुंच गए यहां जिलाधिकारी ने कहा कि पहचान कराने के प्रयास किये जा रहे हैं. मृतकों को हरसंभव आर्थिक मदद दी जाएगी.
टूट गया परिवार का अकेला सहारा
टैम्पो चालक साबिर अपने घर का इकलौता कमाऊ था. माता पिता और अविवाहित बहिन के जीवनयापन का भार उस पर था. पूर्व में यह लोग मछली मंडी भरतपुरगेट क्षेत्र में रहते थे. हाल में ही इन्होंने जयसिंहपुरा में मकान बनवाया था. साबिर के हादसे में मरने के बाद परिवार का सहारा टूट गया है.
बुरी तरह पिचक गया टैम्पो
हादसा कितना भयंकर था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डंपर की टक्कर के चार टैम्पो पूरी तरह पिचक गया. टक्कर इतनी तेज थी कि करीब 100 मीटर तक थार और टैम्पों के पार्ट्स बिखर गए. हादसे के बाद रोड पर मृतकों की चप्पलें और सामान बिखरे पड़े रहे.
/ महेश कुमार
You may also like
रीवाः मुख्यमंत्री आज जिला न्यायालय भवन और सर्किट हाउस का करेंगे लोकार्पण
मप्रः मुख्यमंत्री माय रीवा सिटीजन ऐप का करेंगे शुभारंभ
रीवाः मुख्यमंत्री आज करेंगे इंडो-यूरोपियन शैली में निर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण
मंडला के राजनगर में दो दिसवीय आदि उत्सव आज से, केन्द्रीय मंत्री जुएल ओराम होंगे शामिल
मप्रः नीट यूजी परीक्षा आज, केंद्रों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम