रामगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तनिष मोबाइल के शोरुम का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. इसका उद्घाटन जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी हीरालाल जैन ने फीता और दीप प्रज्वलित कर किया. मौक़े पर प्रतिष्ठान के संचालक श्रवण जैन एवं तनिष जैन ने बताया कि हमारा प्रतिष्ठान शहर का सबसे पुराना प्रतिष्ठान है. अपने ग्राहकों को देश की सभी प्रमुख मोबाइल कम्पनियां सैमसंग, नोकिया, रेडमी, ओप्पो, एप्पल की मिश्रित रेंज प्रदान करने के लिए हमने अपने प्रतिष्ठान का विस्तार एक बड़े शोरूम के रूप में किया है.
हम अपने नवीन प्रतिष्ठान में सभी बड़ी कंपनियों के मोबाइल के नवीनतम संग्रह के साथ उनके स्पेयर पार्ट्स और उनकी रिपेयरिंग की भी पूरी सुविधा प्रदान करेंगे.
सौरभ जैन ने बताया कि शुभारंभ के शुभ अवसर पर हम अपने ग्राहकों को मोबाइल की ख़रीदारी पर नि:शुल्क उपहार भी प्रदान करेंगे. इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन, सचिव योगेश जैन, रघु जैन, सुशील जैन, देवेन्द्र जैन, सौरभ जैन, राजेंद्र सैनी, प्रीतम सिंह कालरा, अमित जैन सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
वाहन के नंबर के साथ छेड़छाड़ करने वाले 18 वाहन मालिकों पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
आदिवासी हुंकार रैली की पूर्व संध्या पर आदिवासी संगठनों ने निकाला जुलूस
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले फिर` कार में खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट
भिखारी निकली लखपति, एक बेटा विदेश में तो दूसरा बड़ा` व्यापारी, जानें रोड पर क्यों मांग रही थी भीख
ये तेल बन रहा है मर्दों के लिए ज़हर! जानिए` क्यों डॉक्टर खाने से मना कर रहे हैं