—-
अबू धाबी, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एशिया कप 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है, जब अफगानिस्तान ने उद्घाटन मुकाबले में हांगकांग को 94 रन से रौंद डाला। यह जीत टी20 एशिया कप के इतिहास में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत साबित हुई।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज सदीकुल्लाह अटल ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने मात्र 20 गेंदों में अर्धशतक जड़कर नया इतिहास रच दिया। अजमतुल्लाह ने 53 रन की पारी खएली। मोहम्मद नबी ने 33 रन का योगदान दिया। यह अफगानिस्तान की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक रहा।
जवाब में हांगकांग की पूरी टीम अफगान गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई और 94 रन ही बना सकी। हांगकांग की ओर से बाबर हयात ने सबसे अधिक 39 रन बनाए, जबकि कप्तान यासिम मुर्तजा ने 16 रन बनाए। अफगान गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया।
अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी और गुलाबदीन नाइब ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि अजमतुल्लाह ओमरजाई, राशिद खान और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली।
इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने न सिर्फ टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की बल्कि अन्य टीमों को भी सख्त संदेश दिया कि वह खिताब की प्रबल दावेदार है।
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
तनाव और थकान से छुटकारा: अपनाएं ये 48 घंटे का हेल्दी प्लान और महसूस करें एनर्जी बूस्ट
IP69 रेटिंग और 360° आर्मर डिज़ाइन के साथ आ रहा है Oppo F31 – गिरने पर भी नहीं होगा खराब?
महिलाओं में बाल झड़ना, पीली त्वचा और चक्कर, आयरन की कमी के बड़े अलार्म!
BGMI 4.0 में नया Mortar हथियार और redesigned Erangel – गेमर्स के लिए बड़ा बदलाव
दलीप ट्रॉफी : यश राठौड़ की 194 रन की पारी के दम पर दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ मजबूत स्थिति में मध्य क्षेत्र