रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राम लला पूजा समितिकी ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया.
इस मौके पर समिति के दर्जनों श्रद्धालूओं ने माता को अगले साल फिर आने के निवेदन के साथ भावाभिनी विदाई दी.
इसके पूूूर्व जिला स्कूल के पंडाल परिसर से मां बजे मां दुर्गा की प्रतिमा को भजन कीर्तन करते हुए समिति के सदस्यों ने मां की अलौकिक प्रतिमूर्ति को ट्रैक्टर पर विराजमान किया और भोग लगाकर पूजा-अर्चना की.
साथ ही बड़ा तालाब में नम आंखों से मां को विदाई दी. इस दौरान ताशा पार्टी, भजनों के संग सैकडाें भक्त मां की अगुवाई की और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया.
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव कुणाल अजवानी प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत रोहित पांडेय, मनीष लोधा, रवि प्रकाश टुन्ना, मुरारी बजाज, दीपक चौधरी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
स्किल, स्टार्टअप, सशक्तिकरण...युवा शक्ति को नई उड़ान, पीएम मोदी ने लॉन्च की ₹62,000 करोड़ की परियोजनाएं
याद है 'अपना-सपना मनी-मनी' की बॉबी डार्लिंग? अब पहचान पाना मुश्किल
रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' 7 नवंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बिहार में बरस रहा है विकास: शिवराज सिंह चौहान
इम्पोस्टर सिंड्रोम: जब अपनी ही योग्यता पर होता है शक, उपलब्धियों को मान लेते हैं संयोग