मन्दसौर, 2 मई . मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 3 मई 2025 को मंदसौर आएंगे. मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रात: 11.10 बजे भोपाल से प्लेन से प्रस्थान कर 11.45 बजे मन्दसौर आएंगे. तय कार्यक्रम अनुसार डॉ मोहन यादव मन्दसौर से हेलीकॉप्टर द्वारा सीतामऊ में दोहपर 12.00 बजे पहुचेंगे. कृषि उद्योग समन्वय पर आधारित कृषक सम्मेलन का शुभारंभ एवं विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे. तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे सीतामऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 02.15 बजे गरोठ पहुचेंगे. गरोठ में दुधाखेड़ी माताजी मंदिर दर्शन करेंगे एवं विभिन्न कार्यो को लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 4:00 बजे गरोठ से हेलीकॉप्टर द्वारा मंदसौर आएंगे. दोपहर 04.20 बजे मंदसौर से प्लेन द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गरोठ, दुधाखेड़ी में 3 मई को 400 करोड़ 85 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे. इन निर्माण कार्यों के अंतर्गत 223 करोड 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित शामगढ़ सुवासरा वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना (विस्तारीकरण) का लोकार्पण करेंगे. 60 करोड़ 3 लाख की ताखाजी सूक्ष्म मध्यम सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे. 7 करोड़ 71 लाख से निर्मित संयुक्त तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन गरोठ जिला मंदसौर का लोकार्पण करेंगे. 2 करोड़ 48 लाख की लागत से निर्मित मंदसौर जिले के शामगढ़- बोलिया मार्ग पर कंधारी नदी पर सुरजना नया से बगडावदा के बीच जलमग्नीय पुल का लोकार्पण करेंगे. 102 करोड़ 64 लाख से निर्मित होने वाले गरोठ बोलिया मार्ग पोलाडुंगर से चिकनिया, कुरलासी, चुगनी, दुधाखेडी माताजी, हरनावदा, टुंगनी, भानपुरा मार्ग का भूमिपूजन एवं 4 करोड़ 73 लाख की लागत से निर्मित होने वाले गरोठ शामगढ़ मार्ग से दादावाड़ी से हिंगोरिया मार्ग का भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री सीतामऊ में 33 करोड़ 14 लाख से निर्मित (सीएम राइज स्कूल) महर्षि सांदीपनी विद्यालय भवन का चंदवासा का लोकार्पण करेंगे.
—————
/ अशोक झलोया
You may also like
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की भारत को चेतावनी, कहा- पानी रोकने के लिए ढांचा बनाया तो हमला मानेंगे
IPL 2025: राशिद खान का चमत्कारी कैच, उल्टा दौड़ते हुए गिरकर भी नहीं छोड़ी गेंद, ट्रैविस हेड का किया शिकार
दर्दनाक हादसा: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस, अवैध उत्खनन पर उठे सवाल….
IPL 2025: रन आउट विवाद पर शुभमन गिल और तीसरे अंपायर के बीच तीखी बहस
बूढ़े हो गए लेकिन अब भी नहीं मिली दुल्हन, घर कुंवारे बैठे हैं ये एक्टर्स, जाने क्यों नहीं हो रही शादी 〥