पूर्वी चंपारण,11 मई . जिले में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चों के डूबने की घटना सामने आई है. इसमें दो बच्चो की मौत हो गई,जबकि स्थानीय लोगो ने एक को सकुशल बचा लिया. डूबे बच्चे में से एक शव बरामद कर लिया गया, जबकि तीसरे की तलाश रविवार के दोपहर तक जारी है. घटना मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपनी पंचायत के जोगौलिया कस्बा गांव के समीप की है.
जोगौलिया वार्ड 12 निवासी आजाद आलम का 8 वर्षीय पुत्र अरमान, नौशाद आलम का 8 वर्षीय पुत्र नासिर तथा ललन मियां का 7 वर्षीय पुत्र आयान अपने दोस्तों के साथ बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डूबते बच्चे में से एक आयान को सकुशल नदी से निकाल लिया,जबकि अरमान का शव कुछ देर बाद नदी में उपलाता हुआ मिला. तीसरे बच्चे नासिर की तलाश अब भी जारी है.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मधुबन अंचलाधिकारी रागिनी कुमारी गुप्ता और थाना अध्यक्ष संजीव मौआर लापता बच्चे की तलाश में गोताखोरों की टीम लगाया है. वही इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
अक्सर ससुराल आता था जमाई, दिनभर करता रहा सास से बातचीत, अंत में रोमांटिक दामाद संग फरार हुई सास
भारत और पाकिस्तान को लेकर कैसे बदलता रहा अमेरिका का स्टैंड? क्या हैं इसके मायने?
Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, ऐसा रहा है कॅरियर
SBI, PNB नहीं बल्कि ये सरकारी बैंक अपनी इस एफडी पर दे रहा है अच्छा रिटर्न, होगा 32000 रुपये तक का मुनाफा, देखें कैल्कुलेशन
Jokes: जीजा और साली की बात चल रही थी, तभी जीजा अपनी साली से सवाल करता है, जीजा- अच्छा साली साहेबा ये बताओ कि रात और सुहागरात में क्या अंतर होता है? पढ़ें आगे...