रांची, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरिवंश टाना भगत इंदौर स्टेडियम, खेलगांव में सोमवार को आयोजित 48वां राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। यह प्रतियोगिता झारखंड राज्य थ्रो बॉल संघ की ओर से आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के 25 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग में हरियाणा ने विजेता और छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता रही । वहीं महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ विजेता और झारखंड उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिजरी विधायक राजेश कच्छप और जेएलकेएम के झारखंड उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने विजेता और उपविजेता टीमों को क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि झारखंड का खेलों में हमेशा बेहतर इतिहास रहा है, लेकिन वर्तमान में राज्य सरकार का रवैया खेल और खिलाड़ियों के प्रति उदासीन दिखाई देता है। उन्होंने मांग किया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का उचित चयन कर उन्हें नियोजन में समायोजित किया जाना चाहिए, ताकि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले।
समापन कार्यक्रम में प्रतियोगिता के आयोजक अध्यक्ष वेदांत कौस्तव, सचिव जामिल अंसारी सहित शशांक राज, जितेंद्र महतो, संजय महतो, पार्वती देवी, जलेश्वर मार्शल, सूरज नारायण महतो और रामपदो महतो अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
सिर्फ 3 फीचर्स बना रहे हैं Vivo V60 5G को बाकी फोन्स से सबसे अलग
तमिलनाडु: 1 सितंबर से 10 विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा पर निकलेंगे पलानीस्वामी, दावा -जुड़ेंगे लाखों लोग
Petrol Price Today : आज पेट्रोल के दाम में उछाल! 23 अगस्त 2025 को जानें अपने शहर की कीमतें
Jokes: संता परिवार के साथ कार में जा रहा था, ट्रैफिक पुलिस – वाह आप तो सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चला रहे हो, पढ़ें आगे..
बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ीं, महाराष्ट्र और यूपी में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट के आरोप में FIR दर्ज