बिजनौर 16 अक्टूबर (हि .स.) | मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर की 11वीं कक्षा की मेधावी छात्रा कु. रिया रानी पुत्री रविदत्त सिंह, निवासी ग्राम इनामपुरा, विकासखंड मोहम्मदपुर देवमल को एक दिन के लिए सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया. सांकेतिक जिलाधिकारी कु. रानी ने जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी शिकायतें पूर्ण गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित करने के लिए निर्देश दिए.
इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, उप जिलाधिकारी चांदपुर नितिन तेवतिया, प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बिजनौर, आईसीडीएस रविता राठी आदि मौजूद थे.
जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिले की मेधावी छात्रा कु. रिया रानी को बुके देकर सम्मानित किया भी किया गया.
सांकेतिक जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गुणवत्ता के आधार पर करें ताकि सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं का आम जनता को भरपूर लाभ प्राप्त हो सके.
उन्होनें सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को प्रोत्साहित, मजबूत और उनमें आत्मविश्वास पैदा करना है. उन्होेंने आह्वान किया कि महिलाएं खुद को कमजोर न समझें और स्वयं को शिक्षित एवं सशक्त बनाते हुए देश और समाज के निर्माण अपनी भूमिका निभाएं.
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
बिहार चुनाव: जन सुराज ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, प्रशांत किशोर समेत 20 नेताओं के नाम शामिल
आरंग में किसानों के लिए ओरिएंटेशन व जरूरत आकलन पर प्रशिक्षण आयोजित
राज्य प्रदूषण बोर्ड मंडी द्वारा स्वच्छ दिवाली-हरित दिवाली का आयोजन
प्रियंका सिंह का नया भोजपुरी गाना 'मुस्की' हुआ रिलीज
बिहार में बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची ने राजस्थान की सियासत में क्यों मचा डाला हडकंप?