राजगढ़, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जल संसाधन विभाग के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने विभागों के अफसरों से जल प्रबंधन एवं उपयोगिता के बारे में विस्तृत चर्चा की साथ ही कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. राज्यमंत्री ने कहा कि जो लोग आदतन लाइन व वाॅल्व तोड़ते है, उन्हें अभी से नोटिस जारी कर सूचना दें, नही मानने पर कार्रवाई करें. जिले में पाईप लाइनों का जाल बिछ रहा है, किसानों को सिंचाई के लिए पानी देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
किसानों को सिंचाई के लिए नवंबर के प्रथम सप्ताह से नहरें चालू कर दी जाए ताकि किसान समय पर बोवनी कर सकें. उन्होंने पार्वती परियोजना व रेसई परियोजना के कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए. बैठक में कहा गया कि नहरों की पाईपलाईन से तोड़-फोड़ करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, लाईनों में तोड़फोड़ कर सिस्टम को खराब करने वालों को धारा 151 के तहत जेल भेंजे. बैठक में खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी, राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ डाॅ.इच्छित गढ़पाले सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
 - Mokama Election: मोकामा में दुलारचंद यादव के मर्डर के बाद उबली सियासत, कभी लालू का था खास करीबी
 - रोजानाˈ 2 कप चकोतरा का करे सेवन और सिर्फ 14 दिन में पाएं फ्लैट टमी, ये अद्भुत परिणाम देता है जरूर अपनाएँ﹒
 - उपराज्यपाल सिन्हा ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
 - इतिहास के पन्नों में 01 नवंबर : भारत में राज्यों के गठन और पुनर्गठन का ऐतिहासिक दिन
 - होटलˈ के कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒





