– तीन स्तर पर 25 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक होंगी प्रतियोगिताएं, राजस्व मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश विभिन्न खेल और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई पहल की जा रही हैं. इस कड़ी में सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाने का अहम कार्य करेगा.
राजस्व मंत्री वर्मा ने Monday को भोपाल स्थित मंत्रालय में ‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि ये आयोजन विदिशा संसदीय क्षेत्र में युवाओं की खेलों के रुचि और सहभागिता को बढ़ाएगा. मंत्री वर्मा ने बताया कि केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं विदिशा सांसद और शिवराज सिंह चौहान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में इसका आयोजन होगा.
मंत्री वर्मा ने बताया कि इस खेल महोत्सव में विदिशा संसदीय क्षेत्र के निवासी ही पंजीयन कर सकते हैं. पंजीयन के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी आवश्यक होगी. ऑफलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 17 सितम्बर है, जबकि ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2025 है. 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ग्राम पंचायत स्तर, 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विधानसभा स्तर और 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक संसदीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इस आयोजन में कबड्डी, क्रिकेट, Football , खो-खो, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स समेत पारंपरिक खेल भी शामिल होंगी.
राजस्व मंत्री वर्मा ने सभी नागरिकों से बढ़ चढ़कर इस आयोजन में हिस्सा लेने की अपील की है. आयोजन के लिए संसदीय क्षेत्र, जिला, विधानसभा और मंडल स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिसमें स्थानीय विधायक, जनपद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष, कलेक्टर, Superintendent of Police , खेल शिक्षक एवं अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पवन सिंह की बुद्धि और विवेक काम नहीं कर रहा है : तेज प्रताप यादव
तमिलनाडु: बर्थडे पार्टी के दौरान ततैयों के हमले से एक ही परिवार के 12 घायल, अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र : चिदंबरम के बयान पर एकनाथ शिंदे का तंज, कहा- 'कांग्रेस की नाकामी का सबूत'
महाअष्टमी पर पश्चिम बंगाल में भारी उत्साह, पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़
इजरायल का दावा, 'गाजा को मदद पहुंचाने वाले सुमुद फ्लोटिला का हमास से है सीधा कनेक्शन'