उत्तर 24 परगना, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) l रहड़ा थाना क्षेत्र में अल्पना धर के घर स्थित काली मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मिली सूचना के आधार पर रहड़ा थाना पुलिस ने रुइया बकुलतला में स्थित शरीफ अली सरदार उर्फ़ सागर के कबाड़ की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मंदिर से चोरी किए गए कई पीतल और तांबे की वस्तुएं बरामद की है।
पुलिस ने छापेमारी में जिन वस्तुओं को बरामद किया। उनमें शामिल हैं -दो पीतल के घड़ा, चार पीतल की प्लेट, एक तांबे की प्लेट, चार पीतल के गिलास, एक पीतल का सिंहासन, एक पीतल की धूपदानी, दो पीतल के पैर के आकार की सामान, दो तांबे के कोषाकुशी, एक तांबे का शंख और एक तांबे का पंचपत्रा।
पुलिस ने आरोपित शरीफ अली सरदार उर्फ़ सागर (23), जो टिटागढ़ का निवासी है उसे गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने मंदिर से चोरी की गई वस्तुएं चोरों से खरीदकर अपने पास छुपा रखी थीं।
इस संबंध में रहड़ा थाना में केस नंबर 260/25, दिनांक 03.09.25, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
2025 वेनिस फिल्म फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा
बाबा बागेश्वर ने आगरा को कहा पागलखाना, तो शहर की बेटी शबाना ने दिया करारा जवाब
सनातन धर्म ही भारत की आत्मा, हिंदू समाज को एकजुट होना होगा: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे ब्रांड की 20वीं वर्षगांठ पर विशेष संस्करण और नए ट्रिम्स लॉन्च किए
दिल्ली में फ्री बिजली का धमाका! रामलीला और दुर्गा पूजा को 1200 यूनिट मुफ्त