Next Story
Newszop

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, मालकिन सहित दो गिरफ्तार

Send Push

सिलीगुड़ी, 24 मई . शहर के माटीगाड़ा स्थित सबसे बड़े शॉपिंग मॉल के बेसमेंट में स्‍पा सेंटर व मसाज पार्लर में इसकी आड़ में यहां देह व्‍यापार का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था. शनिवार को स्‍पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है.माटीगाड़ा स्थित इस स्पा में दूसरे राज्यों से भी रईसजादे पहुंचते थे.

गुप्त सूचना के आधार पर डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने माटीगाड़ा थाने की मदद से अभियान चलाकर स्पा सेंटर की मालकिन को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया है. ग्राहक का नाम मोहम्मद शारुख बताया गया है. जबकि स्पा सेंटर की मालकिन का नाम उजागर नहीं किया गया. इन सभी को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा.

आरोप है कि शहर का सबसे बड़ा यह शापिंग मॉल देह व्यापार के लिए भी खूब प्रचलित है. यहां स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार के कई मामले पहले भी सामने आए हैं. पुलिस की लगातार छापेमारी को देखते हुए पिछले कुछ महीने देह के व्यापारी हाथ-पैर समेटे हुए थे. लेकिन, इधर फिर से धंधा शुरू कर दिया है.

/ सचिन कुमार

Loving Newspoint? Download the app now