गौतमबुद्ध नगर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 90 के पास Saturday की सुबह एक कंपनी में काम करने के लिए पैदल जा रही युवती को एक बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कुचल दिया. उसे अत्यंत गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सुजाता (19) आज पूर्वाह्न लगभग 9 बजे सेक्टर 90 स्थित एक कंपनी में काम करने के लिए पैदल जा रही थी. एक बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सेक्टर 90 के पास उसे टक्कर मार दिया. उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में युवती को उपचार के लिए सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतका के भाई आकाश की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

झज्जर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, दोस्तों पर आरोप

पानीपत में बदमाशों ने बजरंग दल कार्यकर्ता बता ड्राइवर को लूटा

बलरामपुर : पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह के विवादित बयान पर आज कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मां जरीन की मौत से टूटीं सुजैन खान और फराह, दोनों बेटियों ने भावुक वीडियो शेयर कर कहीं दिल कचोटने वाली बातें

'वंदे मातरम्' पर छिड़ा घमासान, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाया रविंद्रनाथ टैगोर के अपमान का आरोप




