शिमला, 10 मई . भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातिगत जनगणना के निर्णय का स्वागत करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज जब केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जातिगत जनगणना की घोषणा की है, तब कांग्रेस श्रेय लेने की होड़ में जुट गई है, जबकि अपने कार्यकाल में उसने हमेशा इस विषय को टालने का काम किया.
शिमला में गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजनीतिक विषयों की कैबिनेट समिति ने जनगणना के साथ-साथ जातियों की गणना करने का जो निर्णय लिया है, वह ऐतिहासिक है और सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि यह जनगणना पूरी पारदर्शिता से समाज के सभी वर्गों के सामाजिक और आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए की जाएगी.
कश्यप ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने कभी जातिगत जनगणना की न तो आवश्यकता समझी, न ही इसके लिए कोई ठोस कदम उठाए. अब जब मोदी सरकार ने इसे आगे बढ़ाया है, तब राहुल गांधी झूठे दावे कर श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने छह दशकों तक दलितों, पिछड़ों और शोषितों के लिए कुछ नहीं किया.
उन्होंने याद दिलाया कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू स्वयं जातिगत आरक्षण और जाति आधारित गणना के विरोधी थे. उन्होंने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया था कि वे जाति आधारित आरक्षण के पक्ष में नहीं हैं. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया था.
सुरेश कश्यप ने बताया कि 1980 के दशक में जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट आई, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसका विरोध किया. उस समय गृह मंत्री रहे ज्ञानी जैल सिंह ने वीपी मंडल द्वारा की गई जातिगत जनगणना की मांग को खारिज कर दिया था. राजीव गांधी और उनके बाद यूपीए सरकार के दौर में भी केवल वादे किए गए, लेकिन जातिगत जनगणना पर कभी ठोस कदम नहीं उठाया गया.
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार ने भले ही संसद में इस मुद्दे पर विचार करने की बात कही हो, लेकिन नतीजा शून्य रहा. उस समय सिर्फ सामाजिक-आर्थिक जाति आधारित सर्वे (एसईसीसी) हुआ, जिसमें भारी त्रुटियां थीं और वह भी पूर्ण जनगणना नहीं थी.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
IPL 2025: Rajasthan Royals Pacer Sandeep Sharma Ruled Out Due to Finger Fracture
Rajasthan: पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास का निधन, प्रदेश के कई नेताओं ने किया दुख प्रकट
केदारनाथ धाम: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा
शो के नाम पर अश्लीलता, लड़कियों से उतरवाए जा रहे कपडे, दिखाए जा रहे सेक्स पोजीशन, विवादों में घिरा 'House Arrest' शो , जज एजाज खान
हल्दी की खेती में है मुनाफा, जानिये हल्दी की खेती का समय और तरीका 〥