कानपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जाजमऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोर के साथ कुकर्म करने के आरोप में टेनरी मालिक और उसके मैनेजर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को सोशल मीडिया पर किशोर के साथ कुकर्म करते हुए का एक वीडियो वायरल हुआ था। बच्चे के विरोध करने पर आरोपितों ने बेल्टों से उसकी पिटाई कर दी थी। यह जानकारी एसीपी कैंट आकांशा पांडेय ने दी।
चकेरी के जीएस टावर निवासी टेनरी संचालक असलम का एक किशोर के साथ कुकर्म करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बच्चे ने बताया कि आरोपित और उसका मैनेजर सरफराज उर्फ विक्की पैसों और खाने का लालच देकर कुकर्म करने करता था। विरोध करने पर दोनों ने बच्चे की पिटाई भी कर दी।
पीड़ित ने घटना की सारी सच्चाई अपनी मां को बताई। इसके बाद मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित असलम और उसके मैनेजर सरफराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपित तीन और बच्चों के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत कर चुके हैं। पुलिस अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
Whatsapp: भारत में 98 लाख WhatsApp अकाउंट बंद, क्या आपके अकाउंट पर पड़ेगा कोई असर? जानें यहाँ
कुणाल खेमू ने शुरू किया अपना संगीत का सफर, यूट्यूब चैनल किया लॉन्च
भारत पर और अधिक टैरिफ के फैसले से पहले ट्रंप को है मास्को से मिलने वाले 'रिजल्ट' का इंतजार
बैंककर्मी बनकर करते थे लोगों को कॉल... साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, एक महिला समेत 5 आरोपी अरेस्ट
रक्षाबंधन पर मायके गई पत्नी को पड़ोसी ने पीट दिया, ताव में पति पिस्टल लेकर निकला गोली मारने