पटना, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . छठ महापर्व के समापन के साथ ही Bihar का माैसम बदलने लगा है. माना जा रहा है कि माैसम का यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में विकराल रूप धारण कर चुके चक्रवाती तूफान मोंथा के असर के कारण है.
पटना में बुधवार काे सुबह से ही आंशिक बादल छाए रहे और हल्की धुंध छाई रही. सुबह 11 बजे के बाद पटना में हल्की बारिश भी हाे रही है. इससे से माैसम खुशनुमा हाे गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तूफान के नॉर्थवेस्ट की ओर बढ़ने से राज्य के पूर्वी और मध्य जिलों में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, गया, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट से ठंडक बढ़ेगी, यह छठ महापर्व की समाप्ति के ठीक बाद यात्रियों के लिए चुनौती पैदा कर सकती है.
वहीं पटना की बात करे ताे दिन भर में हल्की हवा चलेगी, लेकिन भारी बारिश की संभावना कम है. अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि न्यूनतम 18-20 डिग्री तक गिर सकता है.
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like

'करप्शन, क्राइम और कम्युनलिज्म' से समझौता नहीं, अपराधी सलाखों के पीछे होंगे: तेजस्वी यादव

निम्न स्तर की राजनीति पर उतरी कांग्रेस, राहुल की मानसिक स्थिति खराब: प्रवीण खंडेलवाल

2025 में सर्दियों में कौन-कौन सी फिल्में होंगी रिलीज? जानें सभी प्रमुख नाम!

राहुल गांधी की सोच भारतीय संस्कृति, सनातन परंपराओं और लोक आस्था से दूर: सीएम रेखा गुप्ता

उत्तराखंड: मुनस्यारी में सीएम धामी ने आईटीबीपी जवानों से की मुलाकात, कहा-आपके त्याग और पराक्रम से देश सुरक्षित





