राजगढ़, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवारापुरा में रहने वाली 60 वर्षीय महिला को शनिवार सुबह घर के गेट के पीछे छिपे सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम कुंवारापुरा निवासी द्रोपदीबाई (60) पत्नी नारायणसिंह को गेट के पीछे छिपे सांप ने काट लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि सुबह भैंस का दूध निकालने के बाद महिला घर में भगवान को भोग लगाने जा रही थी तभी गेट के पीछे छिपे सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि महिला के पति नारायणसिंह की 2020 में कोरोना काल के दौरान मौत हो गई थी। सुबह अचानक हुई महिला की मौत से परिवार सहित गांव में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
हो जाएं सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोज खिलाई जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल`
पैंट पर थी पत्नी की करतूत की कहानी, सुबह घरवाले उठे तो मौहल्ले में मचा कोहराम`
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर`
बाप रे! खुद के सिर में ही ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान`
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर`