प्रयागराज, 19 मई . करेली थाना क्षेत्र के करैलाबाग में ससुर खदेरी नदी के समीप एक युवक की हत्या कर दी गई. सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि अम्बेडकर नगर के रहने वाले पुनीत प्रजापति 25 वर्ष की अज्ञात अपराधियों ने करेली के करेलाबाग ससुर खदेरी नदी के पास हत्या कर दी. सोमवार को सूचना पर पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम पहुंची है. इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर तत्काल मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की तलाश की जा रही है.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
Alwar में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, तलवार और पत्थरों से हमला, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में तनाव
Strict remarks of the Supreme Court : भारत कोई धर्मशाला नहीं, हर शरणार्थी को नहीं दे सकते आश्रय'
'मैं तुम्हारा गला काट दूंगा', जब ग्लेन मैकग्रा ने बीच मैच में रामनरेश सरवन को दी थी धमकी
महाराष्ट्र में 12 वर्षीय लड़की की हत्या: भाई ने पत्नी के उकसावे पर किया जघन्य अपराध
सपना चौधरी का देसी अंदाज: नया फोटोशूट इंटरनेट पर मचा रहा है धमाल!