वाराणसी, 11 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh विधान परिषद स्नातक और शिक्षक प्रत्याशियों के नाम की Saturday को कांग्रेस ने घोषणा की. पहले माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को कांग्रेस समर्थन करेगी. कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के मुकाबले वाराणसी मिर्जापुर खंड में विधान परिषद स्नातक चुनाव के लिए अरविंद पटेल को प्रत्याशी बनाया है. वही वाराणसी मिर्जापुर खंड के विधान परिषद शिक्षक चुनाव के लिए संजय प्रियदर्शी का नाम घोषित हुआ है.
वाराणसी में शिक्षक नेताओं की माने तो समाजवादी पार्टी के विधान परिषद शिक्षक प्रत्याशी लाल Biharी यादव और कांग्रेस के प्रत्याशी संजय प्रियदर्शी के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. राजनीतिक क्षेत्र में दोनों नेताओं के अनुभवों को ठीक-ठाक आंका जाता है. फिर भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी का हर चुनाव में बोलबाला रहता है, जिसका सभी शिक्षक नेताओं को इंतजार है.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव