Prayagraj, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh लोक सेवा आयोग की sunday को होने वाली पीसीएस 2025 की प्री Examination को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है. यह जानकारी Saturday को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी.
उन्होंने बताया कि पीसीएस 2025 की sunday को होने वाली प्री Examination को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी कर ली गई है.
डीसीपी नगर ने बताया कि प्रदेश में कुल 1435 Examination केंद्र बनाए गए हैं. इस Examination में शामिल होने के लिए 3 लाख 26 हजार 387 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इस Examination को दो पालियों में कराई जाएगी. sunday सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक पहली पाली और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक दूसरी पाली में होगी. इस Examination में शामिल होने वाले Examination र्थियों को डेढ़ घंटे पहले Examination केंद्रों पर पहुंचना होगा. इस Examination को सकुशल संपन्न कराने को एआई आधारित कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
ट्रंप की धमकी पर चीन ने कहा, “अमेरिका अपना रहा दोहरा मापदंड”
विशाखापत्तनम: एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में मिताली राज स्टैंड और रावी कल्पना गेट का अनावरण
क्षत्रिय समाज का योगदान हर युग में रहा है : बृजभूषण सिंह
आजम खान को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली, जेल से आने के बाद से चर्चाओं में थे आजम खान
IND vs WI Highlights: टीम इंडिया के फॉलोऑन का वेस्टइंडीज ने दिया करारा जवाब... तीसरे दिन तुल गया मुकाबला, भारतीय गेंदबाज नजर आए बेबस