-चर्लपल्ली और नाहरलगुन के बीच जारी रहेगी स्पेशल ट्रेन सेवा
गुवाहाटी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान पांच जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों में– ट्रेन संख्या 06559/06560 (एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी- एसएमवीटी बेंगलुरु) 2 सितंबर से 29 नवंबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 13-13 ट्रिप, ट्रेन संख्या 05744/05743 (कटिहार- सोनपुर-कटिहार) 18 सितंबर से 14 नवंबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 25-25 ट्रिप, ट्रेन संख्या 07541/07542 (कटिहार – दौरम मधेपुरा-कटिहार) 21 सितंबर से 5 नवंबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 46-46 ट्रिप, ट्रेन संख्या 07540/07539 (कटिहार–मनिहारी–कटिहार) 21 सितंबर से 6 नवंबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 46-46 ट्रिप और ट्रेन संख्या 07640/07639 (अगरतला– धर्मनगर–अगरतला) 18 सितंबर से 30 अक्टूबर, 2025 तक दोनों दिशाओं से 33-33 ट्रिपों के लिए चलेगी।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि ट्रेन संख्या 06559 (एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी) स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को एसएमवीटी बेंगलुरु से 23:40 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को नारंगी 05:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 06560 (नारंगी-एसएमवीटी बेंगलुरु) स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को नारंगी से 05:30 बजे प्रस्थान कर सोमवार को एसएमवीटी बेंगलुरु 09:45 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05744 (कटिहार-सोनपुर) स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार, रविवार और सोमवार को कटिहार से 18:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोनपुर 01:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05743 (सोनपुर-कटिहार) स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार और मंगलवार को सोनपुर से 03:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन कटिहार 12:00 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 07541 (कटिहार- दौरम मधेपुरा) स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन कटिहार से 19.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दौरम मधेपुरा 22.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 07542 (दौरम मधेपुर- कटिहार) स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन 22.45 बजे दौरम मधेपुर से प्रस्थान कर अगले दिन कटिहार 2.30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 07540 (कटिहार-मनिहारी) स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन कटिहार से 20.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन मनिहारी 21.30 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 07539 (मनिहारी-कटिहार) स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन मनिहारी से 05.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन कटिहार 06.00 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 07640 (अगरतला- धर्मनगर) स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन अगरतला से 05.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन धर्मनगर 08.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 07639 (धर्मनगर- अगरतला) स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन धर्मनगर से 09.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन अगरतला 13.20 बजे पहुंचेगी।
इसके अलावा, फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 07046/07047 (चर्लपल्ली-नाहरलगुन-चर्लपल्ली) की सेवाएं 30 अगस्त से 2 दिसंबर, 2025 तक मौजूदा ठहराव, समय-सारणी और सेवा दिवसों के अनुसार 14 अतिरिक्त फेरों के लिए जारी रहेंगी।—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
Asia Cup 2025: श्रीलंका ने की एशिया कप के लिए टीम की घोषणा, चरित असलांका संभालेंगे कमान
सोनवणे ठाणे एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त
उत्तराखंड में आज बरसेगा कहर! भारी बारिश और तूफान की चेतावनी, जानें पूरा अपडेट
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन, देश की सुख-शांति की प्रार्थना
संघ भारत का सबसे बड़ा संगठन, समाज को जोड़ने की कोशिश स्वागतयोग्य: मौलाना शहाबुद्दीन