सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल . 39वीं दार्जिलिंग जिला शतरंज चैंपियनशिप 2025 रविवार को फुलबाड़ी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित की गई. दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता विभिन्न ग्रूपों में खेला गया. जहां विभिन्न आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरी शतरंज खिलाड़ियों ने अपने कौशल और तकनीक का प्रदर्शन किया.
इस संबंध में दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के सचिव बबलू तालुकदार ने कहा कि शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन हर साल किया जाता है. आज 39वीं दार्जिलिंग जिला शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की गई है.
प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे. विजेताओं को भविष्य में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में दार्जिलिंग जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा.
/ सचिन कुमार
You may also like
उड़ान भरने के लिए तैयार विमान में बम की धमकी से हड़कम्प, तलाशी में कुछ नहीं मिला तो भरी उड़ान
शहीद परिवारों को दस दस करोड़ की मदद की जाए : अखिलेश यादव
ऑन ड्यूटी टीटीई ने घर से भागे नाबालिग को किया सुपुर्द
पहलगाम घटना पर पोस्ट: कछार पुलिस ने अधिवक्ता को किया गिरफ्तार
प्रथम बटालियन एनडीआरएफ की 18 टीमों का मोबिलाइजेशन अभ्यास सम्पन्न