Next Story
Newszop

राज्य सरकार के इशारे पर चार्जशीट दाखिल नहीं करने से विनय चौबे को मिली जमानत: बाबूलाल

Send Push

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

रांची, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाला में जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय चौबे को जमानत मिलने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज्य सरकार और जांच एजेंसी पर इस मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है।

मरांडी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि इस मामले में राज्य सरकार की कार्रवाई शुरू से शक के घेरे में रही है।

राज्य सरकार तकरीबन 1000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में हेमंत सोरेन के पूर्व सचिव के खिलाफ एसीबी ने जानबूझकर 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं की, जिससे उनकी जमानत का रास्ता आसान हो गया।

उन्होंने कहा कि दरअसल हेमंत सरकार ने अपने ही पूर्व सचिव की गिरफ्तारी का नाटकीय षडयंत्र इसलिए रचा था, ताकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच प्रभावित हो सके और सबूतों को मिटाया जा सके।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईडी के निदेशक को जनता के हजारों करोड़ की लूट में शामिल इन भ्रष्टाचारियों पर कठोर और विधिसम्मत कार्रवाई करनी चाहिए।

——-

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now