अशोकनगर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । अति वर्षा से किसानों की फसलें खराब होने और शासन में सुनवाई न होने से सिंधिया समर्थक किसान नेता ने किसान भाजपा के प्रदेश पद से त्याग पत्र दे दिया।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी (मलावनी) ने बुधवार को (Udaipur Kiran) को बताया कि अति वर्षा से किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं एवं हालात दयनीय है, मन दुखी है, कोई सुनवाई नहीं है इस कारण से उनके द्वारा भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री पद से त्याग पत्र दिया गया है।
उनका कहना कि वर्तमान समय में राजनीति की फसल में अनेकों नेता पैदा हो गए और कृषि प्रधान देश कुर्सी प्रधान देश हो गया, किसानों की समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं, क्षेत्र में हुई अति वर्षा से किसान दुखी परेशान इस कारण से उनके द्वारा त्याग पत्र दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
हम बिहार में 29 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार: ओमप्रकाश राजभर
फोनपे ने मर्चेंट इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के लिए 'ऑफलाइन पार्टनर प्रोग्राम' किया लॉन्च
सीने में जमा बलगम होˈ या गले की कफ बस 1 गांठ से पाएं तुरंत राहत ऐसा असर की दवाइयाँ भी फेल हो जाएं
देश की इस मार्केट मेंˈ मिलते है सबसे सस्ते काजू बादाम झोले भरकर ले जाते हैं लोग
मुझे अपने ही देश में आतंकी बना दिया, 17 साल अपमान सहा…NIA के फैसले पर भावुक हुईं साध्वी प्रज्ञा!