नई दिल्ली, 29 अप्रैल . कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले से उपजे देशव्यापी गुस्से के मद्देनजर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. दोनों ने प्रधानमंत्री मोदी से जल्द संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने 28 अप्रैल को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन जरूरी है. इसलिए संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ऐसा ही पत्र प्रधानमंत्री मोदी को लिखा है. उन्होंने भी प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए. पत्र में कहा गया है, ”इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं.”
इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ”हमने कई विपक्षी दलों से बातचीत की और उसके बाद ही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले पर विशेष सत्र बुलाने और चर्चा कराने की मांग की. इसका उद्देश्य दुनिया को यह सामूहिक संकल्प दिखाना है कि हम एक हैं. यह एकता का समय है, ध्रुवीकरण का नहीं. मौजूदा हालात को देखते हुए एकता और एकजुटता जरूरी है. हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाएंगे और उसमें मौजूद रहेंगे.”
—————
/ मुकुंद
You may also like
IPL 2025 में शतक जड़कर हीरो बने वैभव सूर्यवंशी! राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने गिफ्ट की ब्रैंड न्यू मर्सिडीज बेंज कार
'हम तब तक ही सहते हैं जब तक हमें प्रोवोग नहीं किया जाता', पहलगाम अटैक पर फिर बोले सुनील शेट्टी
समझ नहीं आता ये पाकिस्तान के हैं या...पहलगाम आतंकी हमले को लेकर योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर उठाए सवाल
फूल से लद जाएगा पौधा, फल तोड़ने के लिए हाथ पड़ेंगे कम, मात्र 3 मिनट में बनेगा जादुई घोल, 3 दिन में दिखाएगा असर
पानीपत के बुआना ने सरपंच के लिए दोबारा होगी एक वार्ड की गणना