पूर्वी चंपारण,06 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के लमौनिया गांव के एक लड़का का तमिलनाडू में हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार प्रखंड के उत्तरी सुगांव पंचायत के लमौनिया निवासी विजय महतो के छोटे पुत्र 21 वर्षीय रंगीला कुमार तमिलनाडु के सिपकाट सिंबुलम में मजदूरी करने गया था। जहां अचानक वह करीब दस दिनों से गायब हो गया था। उसके दोस्तों ने परिजनों को खबर दी और उसके बाद पुलिस को सूचना दी। इसी बीच पुलिस ने बुधवार को उसके शव को बरामद किया। जिसके बाद परिजनों को इसकी खबर दी गई।
मृतक के परिजनों को खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और सभी चीखने और चिलाने लगे। युवक की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। गांव के लोगो की भारी भीड़ मृतक के घर पर जुटी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी हत्या करके वारदात करने वाले पेड़ से लटका दिया था। मृतक 6 भाई व एक बहन में सबसे छोटा था।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग समझाने बुझाने में लगे हुए है। पूर्व सरपंच व अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक गांव का होनहार लड़का था बहुत गरीबी के कारण अपने परिवार का खर्चा चलाने के लिए मजदूरी करने तमिलनाडू गया था। ग्रामीणो को उसके शव पहुंचने का इंतजार है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
Jan Dhan Yojana: 56 करोड़ जनधन खातों की होगी KYC, डेडलाइन भी तय, कहीं आपका खाता तो नहीं? पढ़ें
दिल्ली: स्कूली बच्चों के बीच सीएम रेखा गुप्ता ने मनाया राखी का त्योहार
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सीआरपीएफ का बंकर व्हीकल खाई में गिरा, दो जवान शहीद
Jokes: बॉस- अगर तुम ये बता दोगे कि मेरी कौन सी आंख नकली है तो मैं तुम्हें 500 रुपये दूंगा... पढ़ें आगे..
एप्पल ने अमेरिका में 100 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश का किया ऐलान, मैन्युफैक्चरिंग पर होगा फोकस