नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । वानुआतु की कप्तान रेचल एंड्रयू ने टी20 इंटरनेशनल में यादगार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत की राह दिखाई। आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 ग्लोबल क्वालिफायर में जगह बनाने की जंग में एंड्रयू ने इंडोनेशिया के खिलाफ शानदार हैट्रिक ली और साथ ही नाबाद 85 रनों की पारी खेली। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ ही वह रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गईं।
27 वर्षीय एंड्रयू वानुआतु की सिर्फ दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने टी20आई में हैट्रिक हासिल की। खास बात यह है कि वह इस फॉर्मेट में अर्धशतक और हैट्रिक का अनोखा डबल करने वाली भी दूसरी खिलाड़ी हैं। इससे पहले उनकी साथी खिलाड़ी सेलिना सोलमन ने इस साल फ्रांस के खिलाफ नाबाद 56 रन बनाए थे और 4 विकेट झटके थे।
फिजी में खेले जा रहे ईस्ट-एशिया पैसिफिक क्वालिफायर के पहले मुकाबले में वानुआतु ने एंड्रयू की बल्लेबाजी के दम पर 131 रन बनाए। जवाब में इंडोनेशिया ने मारिया कोरोज़ोन और देसी वुलंदरी की 55 रनों की साझेदारी से अच्छी शुरुआत की, लेकिन एंड्रयू (3/10) और नासिमाना नवाइका (3/27) की घातक गेंदबाजी ने मैच पलट दिया।
एंड्रयू को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ वानुआतु ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर है, जबकि मेजबान फिजी शीर्ष पर काबिज है। उल्लेखनीय है कि फिजी में चल रहा यह आठ टीमों का टूर्नामेंट आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालिफायर का अंतिम स्थान तय करेगा।
————–
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
IND vs PAK, Asia Cup 2025: दुबई में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सोनारिका भदौरिया ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की: रोमांटिक फोटोशूट से साझा की खुशखबरी
PM मोदी बोले- माताओं, बहनों, नौजवानों, किसानों, दुकानदारों, सबका फ़ायदा होने वाला है
ICICI बैंक से 3 लाख का पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेने पर मंथली EMI कितनी होगी, जानें प्रोसेसिंग फीस भी
भारत-पाकिस्तान मैच देखना हर किसी का व्यक्तिगत निर्णय : सुनील शेट्टी