भरतपुर, 27 मई . जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के माडापुरा गांव में सोमवार शाम पति-पत्नी ने आपसी झगड़े के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. हादसे के वक्त घर में उनके पांच छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे. माता-पिता की हालत बिगड़ते देख बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.
मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतकों की पहचान सुरेंद्र (39) और उसकी पत्नी रीना (36) के रूप में हुई है. सुरेंद्र मिस्त्री का काम करता था और शराब पीने का आदी था. परिजनों के अनुसार अक्सर नशे में घर आकर वह पत्नी से झगड़ा करता था. सोमवार शाम भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली.
दोनों ने जहर खाया और उल्टियां करने लगे. आस-पास के लोगों ने सुरेंद्र के बड़े भाई महेंद्र को सूचना दी. महेंद्र दोनों को रुदावल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. रात करीब 8.30 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.
मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दंपती की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है. दोनों के पांच छोटे बच्चे शिवन्या (8), कीर्ति (6), गुड़िया (4), गोलू (3) और मोनू (1) अब अनाथ हो गए हैं. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
—————
/ रोहित
You may also like
Liquor Smuggling In Bihar : बिहार पुलिस घोड़े को पकड़कर लाई थाने, हर तरफ हो रही चर्चा, जानिए क्या है पूरा मामला
Retired Justice Says FIR Should Be Lodged On Justice Yashwant Verma: 'कैश जलने के मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा पर होनी चाहिए एफआईआर', रिटायर्ड जस्टिस एसएन ढींगरा की राय
Onion cutting technique : अब प्याज काटते समय नहीं आएंगे आंसू, जानिए इसकी दिलचस्प वजह
प्रसूता व नवजात की मौत का मामला, डॉक्टर श्रीवास्तव को डूंगरपुर लगाया
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, सिर के हुए कई टुकड़े