Next Story
Newszop

शिखर धवन ने इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप की टीम जर्सियों का किया अनावरण

Send Push

image

नई दिल्ली, 30 अप्रैल . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (आईएलसी) की आधिकारिक टीम जर्सियों का अनावरण किया. यह टूर्नामेंट 27 मई से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा.

मयूर विहार स्थित क्राउन प्लाजा में आयोजित इस कार्यक्रम में शिखर के अलावा पूर्व क्रिकेटर परविंदर अवाना, प्रवीण कुमार और आईएलसी के संस्थापक प्रदीप सांगवान उपस्थित रहे. शिखर धवन ने इस अवसर पर कहा कि यह एक शानदार पहल है, जो दुनिया भर के क्रिकेट लीजेंड्स को एक मंच पर लाती है. आईएलसी न केवल लीजेंड्स के जुनून को पुनर्जीवित करती है, बल्कि प्रशंसकों को पुरानी यादों और मनोरंजन का अनूठा मिश्रण भी प्रदान करती है. मैं इस लॉन्च का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं और आगामी रोमांचक एक्शन का इंतजार कर रहा हूं.

कार्यक्रम में खानपुर के विधायक उमेश कुमार भी शामिल हुए और आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि मैं आज उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद करता हूं. विशेष रूप से मैं आईएलसी के संस्थापक प्रदीप सांगवान को बधाई देना चाहता हूं. शुरू में मुझे लगा था कि इस स्तर का आयोजन करना कठिन होगा, लेकिन उनकी प्रतिबद्धता और मेहनत को देखकर यह स्पष्ट हो गया कि हम इस जर्सी लॉन्च के सफल चरण तक पहुंच गए हैं.

आईएलसी के संस्थापक प्रदीप सांगवान ने कहा कि इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है. यह क्रिकेट की दुनिया को एकजुट करने की क्षमता का उत्सव है.

इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप में छह महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करने वाली छह प्रतिष्ठित टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें अफ्रीकन लायंस, ट्रांस टाइटन्स, यूरोप ग्लैडिएटर्स, अमेरिकन टाइगर्स, एशियन एवेंजर्स और इंडियन वॉरियर्स शामिल हैं.

—————

/ वीरेन्द्र सिंह

Loving Newspoint? Download the app now