गोरखपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने आज जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, पी०डब्लू०डी० के अधिशासी अभियन्ता, सी० एण्ड डी०एस० व जल-कल के अधिकारियों के साथ हावर्ट बन्धा के चौड़ीकरण कार्यों का एवं लालडिग्गी पार्क के पास चौड़ीकरण स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने हावर्ट बन्धा के चौड़ीकरण में आ रहे लालडिग्गी पार्क के ओवर हेड टैंक के स्ट्रेक्चर को किसी सरकारी संस्था से स्थायित्व की जाँच कराने हेतु निर्देशित किया । ताकि हार्वट बन्धे का चौड़ीकरण के उपरान्त ओवर हेड टैंक को किसी भी प्रकार की क्षति ना हो। इसके अलावा चौड़ीकरण में पम्प हाउस, शौचालय, राईजिंग मेन लाईन को शिफ्ट किया जाता है तो उसको पी०डब्लू०डी० विभाग द्वारा यथावत निर्माण अपने खर्चे से कराने का निर्देश दिया। बाउण्ड्री को तोड़ने के उपरान्त पी०डब्लू०डी० विभाग द्वारा ही निर्माण किया जायेगा। उक्त कार्यों को पूर्णवत किये जाने में नगर निगम द्वारा किसी प्रकार का व्यय नहीं किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर