अल उदैद एयर बेस (कतर), 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप एशिया की यात्रा पर रवाना होने से पहले कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात करेंगे. यह बैठक उनके विमान एयर फोर्स वन के ईंधन भरने के दौरान कतर के अल उदैद एयर बेस पर होगी, जहां अमेरिकी सेना का क्षेत्रीय मुख्यालय स्थित है और हजारों अमेरिकी सैनिक तैनात हैं.
व्हाइट हाउस अधिकारियों के अनुसार, यह मुलाकात गाजा में नाज़ुक शांति समझौते को बनाए रखने के लिए कूटनीतिक प्रयासों का हिस्सा है. बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी शामिल होंगे, जो हाल ही में इजराइल की यात्रा से लौटे हैं.
कतर, गाजा संघर्ष के बाद से इजराइल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ताओं में एक अहम मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है. वह मिस्र, अमेरिका और तुर्की के साथ मिलकर गाजा में युद्धविराम को कायम रखने वाले मुख्य देशों में से एक है.
इस हफ्ते कतर के अमीर शेख तमीम ने तुर्की के President रेसेप तैयप एर्दोआन से भी मुलाकात की, जिसमें गाजा में सुरक्षा बल की संभावित स्थापना और हमास के भविष्य जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा हुई.
प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद अल थानी 07 अक्टूबर 2023 के हमास हमले के बाद से लगातार शांति वार्ताओं में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
President ट्रंप की यह जनवरी में पुनः पदभार संभालने के बाद एशिया की पहली यात्रा होगी, जिसमें वे चीन के President शी जिनपिंग समेत कई एशियाई नेताओं से मिलने और दो प्रमुख क्षेत्रीय सम्मेलनों में भाग लेने वाले हैं.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

IRCTC Vacancy 2025: रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 30000 मंथली सैलरी के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

इ तो गजबे हो गया ! टीपू पैलेस की दीवार पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम देख चौंक गए लोग, अफसर भी आए सकते में

ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टी20 मैच में बुमराह के नाम दर्ज हो सकता हैं ये रिकॉर्ड

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन का घोषणापत्र आज होगा जारी, उपमुख्यमंत्री के लिए नए चेहरे पर हो सकती है मुहर

Microsoft CEO सत्य नडेला को लग गई AI की लत! हर दिन इस्तेमाल करते हैं ये 3 फीचर




