रांची, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची में अग्रवाल सभा का 49वां महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव रविवार को गौसेवा के पावन कार्य के साथ आरंभ हुआ। सुबह 7:30 बजे हरमू रोड स्थित रांची गौशाला में गौपूजन कर महोत्सव का पहला चरण प्रारंभ किया गया।
अग्रवाल सभा के निर्वतमान अध्यक्ष नंद किशोर पाटोदिया और उपाध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने विधिवत गौपूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गौपूजा के बाद गौ माताओं को हरी घास, रोटी, गुड़ आदि खिलाया गया तथा उनकी आरती उतारी गई।
इस अवसर पर सभा के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मंत्री, वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य एवं समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सफलता में योगदान दिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में मनोज चौधरी, विजय खोवाल, कौशल राजगढ़िया, निर्मल बुधिया, कालू खेतान, अमर अग्रवाल, जितेश अग्रवाल, अशोक लाठ, मनोज रुइया, सुनील पोद्दार, गौरव परसरामपुरिया, विनोद टेबरीवाल, राजकुमार मित्तल और मुकेश जाजोदिया की विशेष भूमिका रही।
————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मांसपेशियां गंवाए बिना इस तरह से घटाया जा सकता है वज़न
India On Nuclear Threat By Asim Munir: 'पहली बार मित्र देश की जमीन से धमकी खेद की बात', आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर भारत ने अमेरिका को सुनाई खरी-खरी
क्या किसी ने IIT करके आर्मी जॉइन की है... कार्तिक करेगा! TVF की नई सीरीज का ट्रेलर रिलीज, जानिए OTT पर कब आएगी
इलेक्शन कमीशन जानता है कि उसका डेटा फटेगा, जो वो छिपाने की कोशिश कर रहा है वो हम निकाल देंगेः राहुल गांधी
हरमनप्रीत कौर का विश्व कप में जीत का संकल्प