विशाखापट्टनम, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने आखिरकार अपने हार के सिलसिले को तोड़ते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 में पहली जीत दर्ज की। सोमवार को खेले गए 22वें मुकाबले में पटना ने अयान लोचन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुनेरी पल्टन को 48-37 से मात दी।
लगातार तीन हार के बाद पटना ने जीत का स्वाद चखा, वहीं लगातार तीन जीत के बाद पल्टन को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। मैच में पटना के लिए अयान लोचन 21 अंकों के साथ हीरो बने, जबकि कप्तान समेत कोई अन्य खिलाड़ी पल्टन के लिए खास असर नहीं दिखा सका। स्टार रेडर असलम इनामदार तो खासतौर पर फ्लॉप रहे, जिन्हें अयान ने अकेले छह बार आउट किया।
मैच की शुरुआत से ही पटना ने दबदबा बना लिया था। शुरुआती पांच मिनट में ही अयान ने लगातार अंक जुटाकर पल्टन को आलआउट किया और स्कोर 10-3 कर दिया। हाफटाइम तक पटना 27-10 से आगे था। दूसरे हाफ में भी अयान के सुपर रेड्स और डिफेंस की मजबूती ने बढ़त और मजबूत कर दी।
हालांकि आखिरी मिनटों में पल्टन ने कुछ अंक बटोरे और अंतर घटाकर 11 अंक कर दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पटना की ओर से डिफेंस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अयान ने अपने करियर का यादगार प्रदर्शन करते हुए मैच का पासा पलट दिया।
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
चीन अव्यवस्थित मूल्य प्रतिस्पर्धा नियंत्रित करेगा
झारखंड : निलंबित आईएएस छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, सेना की जमीन बेचने का आरोप
रणजी ट्रॉफी : शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की 16 सदस्यीय टीम घोषित, पहला मैच जम्मू-कश्मीर से
कार्टून: हमारा नोबेल?
वेनेजुएला की 'आयरन लेडी' मारिया कोरीना ने जीता Nobel Peace Prize, जानें उनका संघर्ष और उपलब्धियां