धर्मशाला, 10 मई .
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के झुलाड़ निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार ने पुंछ में बलिदान दिया है. बीते दिन शनिवार को भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के पुंछ में 52 वर्षीय पवन कुमार पाकिस्तान सेना का मुकाबला कर रहे थे लेकिन इस दौरान उनका बलिदान हो गया. उनके पिता भी सेना में ही अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जबकि माता गृहणी है.
बलिदानी पवन कुमार अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं. शनिवार को सुबह करीब आठ बजे जब परिजनों को यह खबर मिली तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
शाहपुर क्षेत्र के झूलाड के रणबांकुरे सूबेदार मेजर पवन कुमार 25 पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे. उनके पिता गरज सिंह भी सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र राजौरी पुंछ में पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलाबारी में पवन कुमार ने बलिदान दिया है. पवन कुमार सूबेदार मेजर के पद पर तैनात थे.
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने पवन कुमार के बलिदान की पुष्टि की है. वहीं इस खबर के बाद शाहपुर के एसडीएम करतार चंद बलिदानी पवन कुमार के परिजनों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच गए हैं. बलिदानी पवन कुमार के पार्थिव देह आज शाम या फिर कल उनके घर पंहुच सकती है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
कांग्रेस ने भारतीय सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा
अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में सरकारी इमारतों पर गाय के गोबर से बने पेंट के इस्तेमाल की योजना की आलोचना की
क्या आपको भी खाना खाते ही भागना पड़ता है शौच करने? ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा ˠ
गर्भावस्था में इन फलों से करें परहेज: सेहत के लिए जरूरी सावधानी..
गर्मियों में दिन की नींद: नुकसान नहीं, सेहत का वरदान!