रांची, 11 मई . समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए मोराबादी कुसुम विहार रोड नम्बर चार में पक्षियों की सुरक्षा के लिए ‘पक्षी बचाओ अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविवार को हुए कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे और उनके अभिभावकों से भीषण गर्मी में पक्षियों सहित अन्य बेजुबान प्राणियों को दाना-पानी देने की अपील की गई.
मौके पर बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच पक्षियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सिकोरे बांटे गए. साथ ही साथ यह संकल्प दिलाया गया कि सभी अपने अपने घरों में सिकोरे रख कर पक्षियों को दाना-पानी देकर उनकी रक्षा करने में अपना योगदान देंगे.
इस अवसर पर समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, लायंस क्लब ऑफ समर्पण कि अध्यक्ष सीमा सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
7 रुपये के इस स्टॉक समेत इन 5 मिडकैप स्टॉक में प्रमोटर्स का भरोसा बढ़ रहा है, बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी, क्या आपने किया पोर्टफोलियो में शामिल?
इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए... विराट कोहली के संन्यास के बाद अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्रम स्टोरी देखी क्या?
5 मिनट में बन जाएगा हरी मिर्च का तीखा चटपटा अचार, वृत्ता साहनी ने बताई बहुत आसान रेसिपी
Eye Puffiness : घर पर ही आंखों के नीचे काले घेरों से छुटकारा पाने के 10 प्रभावी घरेलू उपाय
टेस्ट रिटायरमेंट के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले रोहित शर्मा, क्या पॉलिटिकल करियर का होगा आगाज?