नई दिल्ली, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला क्रिकेट के इतिहास में नया मील का पत्थर स्थापित करते हुए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए पुरस्कार राशि में चार गुना बढ़ोतरी की घोषणा की है। भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के विजेता को रिकॉर्ड 4.48 मिलियन डॉलर मिलेंगे।
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि यह घोषणा महिला क्रिकेट की यात्रा में ऐतिहासिक क्षण है। हमारी सोच स्पष्ट है कि महिला खिलाड़ियों को भी पुरुषों के बराबर सम्मान और अवसर मिलना चाहिए। यह कदम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा और महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई देगा।यह निर्णय महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और खेल में पे-परिटी (समान भुगतान) की नीति को आगे बढ़ाने के लिए लिया गया है।
आईसीसी ने बताया कि इस बार कुल पुरस्कार राशि 13.88 मिलियन डॉलर होगी, जो 2022 में न्यूजीलैंड में आयोजित पिछले संस्करण की 3.5 मिलियन डॉलर की राशि से लगभग 297 प्रतिशत अधिक है। खास बात यह है कि यह राशि पुरुषों के 2023 विश्व कप (10 मिलियन डॉलर) से भी ज्यादा है। विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका के पांच स्थानों गुवाहाटी, इंदौर, नवी मुंबई, विशाखापट्टनम और कोलंबो में होगा।
पुरस्कार राशि का ब्योरा
विजेता टीम – 4.48 मिलियन डॉलर (2022 की तुलना में 239% अधिक)
उपविजेता – 2.24 मिलियन डॉलर (2022 में 600,000 डॉलर)
सेमीफ़ाइनल हारने वाली दोनों टीमें – 1.12 मिलियन डॉलर प्रत्येक (2022 में 300,000 डॉलर)
ग्रुप स्टेज की प्रत्येक जीत – 34,314 डॉलर
5वें और 6ठे स्थान पर रहने वाली टीमें – 700,000 डॉलर प्रत्येक
7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीमें – 280,000 डॉलर प्रत्येक
सभी प्रतिभागी टीमों को न्यूनतम राशि – 250,000 डॉलर
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
गाँव के छोर` पर बंसी काका रहते थे। उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
`रेप` सीन के` बाद 3 दिन तक रोती रहीं माधुरी दीक्षित से लेकर रवीना टंडन तक सेट पर 10 मर्द मिलकर….
दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 715 अंक लुढ़का
चार्टर्ड स्पीड ने 855 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दाखिल किया डीआरएचपी
बिहार में एनडीए को मिल रहा भारी समर्थन, कांग्रेस फूहड़पन पर उतर आई : उपेंद्र कुशवाहा