वाराणसी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में लगातार हुई बारिश के बाद शनिवार को मंडुवाडीह से महेशपुर जाने वाली सर्विस रोड धंस गई। पानी भरा होने के कारण एक माल लदी पिकअप गाड़ी उसमें फंस गई। क्रेन के जरिए पिकअप को बाहर निकाला गया। इस दौरान उधर से गुजरने वाले वाहनों को दूसरी तरफ से आगे बढ़ाया गया।
दुकानदार किशन ने बताया कि बनारस में कल रात से ही बारिश हो रही है और आज सुबह भी जोरदार बारिश हुई है। सड़क धंसने की घटना सुबह की ही मालूम होती है, जिसमें पानी भरा होने के कारण वाहन चालक वहां फंस गया। किसी तरह वाहन निकाल कर जाम हटाया गया। मंडुवाडीह थाने के पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया है। वाहनों का आवागमन दूसरी तरफ से हो रहा है। मौके पर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी जायजा ले रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास