बरेली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में थाना मीरगंज पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में लूट छिनैती की घटनाओं में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने सीएचसी मीरगंज में भर्ती कराया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार को बताया कि बीती 26 अगस्त की शाम बदमाशों ने मीरगंज हाईवे पर महिला के कान से कुंडल छीन लिए थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस को बीती रात नगरिया सादात मार्ग पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े और उन्हें दबोच लिया गया। दोनों की पहचान सोहेल (25) व तसलीम (28) पुत्रगण सूखाअली निवासी ग्राम दियोरिया अतरौली थाना मीरगंज के रूप में हुई है।
पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि 8-9 महीने में साथी वाहीद अली के साथ बरेली जिले के कई क्षेत्रों में 27-28 वारदातें कर चुके हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, चार पीली धातु के कुंडल, दो मोबाइल फोन, 4580 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।
एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम में मीरगंज थाना प्रभारी प्रयाग राज सिंह, चौकी प्रभारी सूरजपाल सिंह समेत थाना पुलिस शामिल रहे। आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
गेमिंग के दीवानों के लिए खुशखबरी! OPPO K13 Turbo सीरीज़ की धमाकेदार एंट्री
समाजवादी पार्टी ने अमित शाह पर महुआ मोइत्रा की टिप्पणी की निंदा की, जवाबदेही की मांग की
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: RSS प्रमुख मोहन भागवत का आगमन
चिप निर्यात पर नए अमेरिकी नियम, सैमसंग और SK हाइनिक्स के लिए चीन में संकट
बलरामपुर : नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा