गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काकोपथार आर्मी कैंप पर हाल ही में हुए हमले में इस्तेमाल वाहन के चालक की पहचान बिटल बरुवा के रूप में हुई है, जो इस घटना में गोली लगने से घायल हुआ था. वर्तमान में उसे सुरक्षा निगरानी में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के अनुसार, जांच में पता चला है कि बिटल बरुवा ने हमले में इस्तेमाल ट्रक गुवाहाटी के एक वाहन विक्रेता से खरीदा था. सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इसी ट्रक का उपयोग उल्फा (इंडिपेंडेंट) के उग्रवादियों ने सेना पोस्ट पर हमला करने के लिए किया था.
प्रशासन अब बिटल बरुवा के संगठन से संभावित संबंधों और उसकी भूमिका की गहराई से जांच कर रहा है. ट्रक ( एएस 25 ईसी 2359) को टेंगापानी घाट से नोआ-दिहिंग नदी किनारे, Assam-अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास से बरामद किया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावर दुमदुमा की दिशा से ट्रक में सवार होकर आए थे और कैंप पर हमला करने से पहले वहां पहुंचे. बताया गया कि उग्रवादियों ने तीन अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) दागे और करीब आधे घंटे तक गोलियां चलाते रहे, जिससे इलाके में देर रात अफरातफरी मच गई.
यह हमला ऊपरी Assam में उल्फा (आई) की गतिविधियों के फिर से बढ़ने की आशंका को और मजबूत करता है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशन तेज कर दिए हैं.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी का निधन
किशोर पर आया दो बच्चों की माँ का दिल, फ़िर` हुआ कुछ ऐसा कि कहना पड़ा प्यार सचमुच अंधा होता है…
भारत में चांदी की कमी: वैश्विक बाजार पर प्रभाव
Muhurat Trading 2025: शेयर बाजार बंद, कुछ राज्यों में बैंक में छुट्टी, यहां देखिए आज आपके यहां बैंक खुला है या बंद
रोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता` है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद