भागलपुर, 19 अप्रैल . जिले में सुल्तानगंज प्रखंड के असियाचक पंचायत के हथियौक गांव में हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को गाजे बाजे के साथ उत्तरवाहिनी गंगा तट से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई.
शोभायात्रा पुरे पंचायत का भ्रमण करते हुए अजगैबीनाथ गंगा तट पहुंची, जहां विद्वान पंडित पुरोहितों ने नियम निष्ठा से कलश में जल भरवाया. जिसके बाद माथे पर कलश लिए सैंकड़ों महिलाएं और युवतियां कलश शोभायात्रा में शामिल हो नाचते गाते पांव पैदल दस किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर शोभायात्रा समाप्त हुआ.
इस दौरान जय श्री राम और जय हनुमान के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. आयोजन समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके बंगाल से आए हुए कलाकारों के द्वारा पर 72 घंटे का अखंड राम धुन का कार्यक्रम किया जाएगा. रामधुन समाप्ति के बाद भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. मौके पर पूर्व मुखिया संतोष मंडल, सरपंच प्रमोद कुमार यादव, कृष्ण देव गोस्वामी, निर्णय कुमार मंडल, रामधनी मंडल, चंदन कुमार, राहुल कुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौके पर मौजूद थे.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के बयान से भाजपा का किनारा, कहा- 'यह उनका व्यक्तिगत बयान'
मां-बेटे की गैरमौजूदगी में पिता करता था गंदा काम, बेटी को बुलाता फिर…शर्मसार कर देगी घटना ⑅
भोपालः लाइव कॉन्सर्ट में प्रसिद्ध गायिका रेखा भारद्वाज ने दी प्रस्तुति
इंदौर में अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में उमड़ी भीड़, जमकर झूमे फैंस
आईपीएल 2025 : आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर एलएसजी ने आरआर को दो रन से हराया