काठमांडू, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . नेपाल के गृहमंत्री ओमप्रकाश अर्याल से नेपाल स्थित भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने sunday को गृह मंत्रालय में शिष्टाचार मुलाकात की.
बैठक में दोनों पक्षों के बीच आगामी प्रतिनिधि सभा चुनाव के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.
इस अवसर पर Indian राजदूत श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 5 मार्च को होने वाला प्रतिनिधि सभा चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न होगा, ऐसा उन्हें विश्वास है. उन्होंने कहा कि भारत सदैव नेपाल में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की सफलता के पक्ष में सकारात्मक भूमिका निभाता रहा है.
राजदूत श्रीवास्तव ने यह भी उल्लेख किया कि भारत और नेपाल के बीच लंबे समय से चले आ रहे सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध भविष्य में और प्रगाढ़ होंगे.
गृहमंत्री अर्याल ने नेपाल की वर्तमान स्थिति को संवेदनशील बताते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता शांति–सुरक्षा, सुशासन और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासनिक सेवा सुनिश्चित करना है.
उन्होंने बताया कि सरकार घोषित तिथि पर भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
मंत्री अर्याल ने भारत द्वारा नेपाल के प्रति प्रदर्शित मित्रतापूर्ण भावनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और घनिष्ठ संबंध हमेशा कायम रहेंगे.
बैठक के दौरान मंत्री अर्याल ने यह भी कहा कि भारत और नेपाल के बीच खुली सीमा को ध्यान में रखते हुए, चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान सीमा सुरक्षा व्यवस्था में भारत की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like

इतिहास के पन्नों में 11 नवंबर : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस – मौलाना अबुल कलाम आजाद की शिक्षाविद् विरासत को नमन

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट: 22 से 24 अक्टूबर तक भारी वर्षा की संभावना

उत्तराखंड में पिता ने बेटे को खाई में फेंका, खुद भी कूद गया

दादी ने शेर को भगाकर किया कमाल, वायरल वीडियो ने सबको किया हैरान

छत्तीसगढ़ के किसान ने बेटी को दी अनोखी दिवाली गिफ्ट, 40 हजार के सिक्कों से खरीदी स्कूटी





