Next Story
Newszop

गुरूजी के निधन पर पंजाबी हिंदू बिरादरी ने जताया शोक

Send Push

रांची, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड आंदोलन के प्रणेता, जननायक और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन पर पंजाबी हिंदू बिरादरी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पंजाबी भवन में सोमवार को आयोजित एक आपात बैठक में उनके निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया।

इस अवसर पर झारखंड निर्माण में उनकी ओर से किये गये संघर्षों को भी याद किया गया।

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने की।

बैठक में राजेश मेहरा, रणदीप आनंद, राजेश खन्ना, मुकुल तनेजा, अरुण चावला, अशोक माकन, रवि पराशर, हरगोविंद गिरधर, विकास चावला, राकेश गिरधर, अमिताभ कत्याल, प्रवीण मग्गो, राकेश शर्मा, दीपक खोसला, अमित कुमार, बंटी जुल्का, शिव स्याल काका, आरके जुल्का सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now