भोपाल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि छिंदवाड़ा कफ सिरप जैसी घटना किसी भी स्थिति में दोबारा न हो, इसके लिए औषधि निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में औषधि नियंत्रण व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेह बनाना सरकार की प्रतिबद्धता है. आमजन को सुरक्षित, मानक एवं गुणवत्तापूर्ण औषधियाँ उपलब्ध कराना राज्य सरकार का प्रमुख लक्ष्य है.
राज्य मंत्री पटेल गुरुवार को मंत्रालय में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विभाग को सुदृढ़ बनाने के लिए दिशा निर्देश दिये. राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि Chief Minister डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को निरन्तर सुदृढ़ किया जा रहा है. सरकार आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. बैठक में नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन दिनेश श्रीवास्तव सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Post Office Scheme – पोस्ट इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा मोटा ब्याज
India vs Australia One Day Series- भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम में सबसे ज्यादा किस बल्लेबाज ने मारे हैं सिक्स, आइए जानते हैं
जबलपुर : पिकअप वाहन आया 11 केवी हाईटेंशन की चपेट में, चालक की मौत, 7 घायल
गुजरात मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, हर्ष संघवी बने उप मुख्यमंत्री
उन्नाव में दर्जनों गांवों की बदलेगी किस्मत, 21 करोड़ से 10 KM लंबी जर्जर सड़क बनेगी चकाचक