राकेश पाण्डेय
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दीवाली बधाई भी कट्टरपंथियों के गुस्से की शिकार हो गई। मंगलवार को किंग खान ने अपने X अकाउंट पर दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी थीं, लेकिन ये पोस्ट कुछ इस्लामी कट्टरपंथियों को बुरी तरह चुभ गई। वो भड़क उठे और शाहरुख को सीधे-सीधे इस्लाम का पाठ पढ़ाने लगे।
कट्टरपंथियों का गुस्सा फूटाशाहरुख की ये साधारण सी बधाई पोस्ट पर ट्रोल्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने तो हद कर दी और लिख डाला – ‘अल्लाह को क्या मुँह दिखाओगे’! ऐसे कई कमेंट्स आए जहां शाहरुख पर धर्म छोड़ने का आरोप लगाया गया। ये सब देखकर फैंस हैरान हैं कि त्योहार की खुशी में भी इतना जहर कैसे घोल दिया जाता है।
शाहरुख हमेशा से सभी त्योहारों को मनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हर बार कुछ न कुछ विवाद खड़ा हो ही जाता है। इस बार भी दीवाली की लाइट्स के बीच कट्टरपंथियों की आग भड़क उठी।
You may also like
किसानों को राहत राशि देने में कोई कमी नहीं करेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्र में हेलीकॉप्टर और बोमा तकनीक से कृष्ण मृगों को पकड़ने का अभियान शुरू
3000 साल बाद की दुनिया: टाइम ट्रैवलर का दावा और सबूत
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी` जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए
अनुपम खेर ने मनाया 64वां जन्मदिन, पिता की याद में किया जश्न