अगली ख़बर
Newszop

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुस्लिम भाईचारा कर रहा है डीजल की सेवा

Send Push

लुधियाना: आज यहां शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बाहर से मुस्लिम भाईचारे की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुफ्त में डीजल बांटने की सेवा कर रहे मोबाइल पेट्रोल पंप को आगे रवाना करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियाना डायरेक्टर अहरार फाउंडेशन ने बताया कि बीते एक सप्ताह से श्री अमृतसर साहब के गांव देहात में अहरार फाउंडेशन द्वारा रोजाना तीन हजार लीटर डीजल जरूरतमंद किसान भाइयों में बांटा गया जिसके बाद यह सेवा मुकेरियां के आस पास ब्यास दरिया के इलाके में की गई और आज से यह मोबाइल डीजल पंप पट्टी से फिरोजपुर तक के इलाके में जरूरतमंद किसान भाइयों में फ्री डीजल की सेवा करेगा.

शाही इमाम पंजाब मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि जब सैलाब आता है तो उस समय लोगों को बचाना ओर फिर हर व्यक्ति तक खाना पुहचाना बड़ा काम होता है लेकिन उस से भी जरूरी सेवा बाढ़ पीड़ितों का साथ उस वक्त देना होता है जब पानी उतरने के बाद जीवन को वापिस वैसा ही बनाने के लिए संघर्ष करना होता है, शाही इमाम ने कहा कि मुस्लिम भाईचारे की सब से बड़ी सामाजिक संस्था अहरार फाउंडेशन की ओर से रोजाना लुधियाना जामा मस्जिद से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब तक तीन हजार से ज्यादा राहत सामग्री के ट्रक वितरण किए गए हैं जो कि देश की विभिन्न मस्जिदों से राशन और अन्य समान के साथ आए थे उन्होंने बताया की इस के इलावा अब तक लाखों रुपए की दवाइयां और पशुओं के लिए चौकहर चारे के व्यवस्था की गए है इस के इलावा अब तक दो करोड़ रुपए बाढ़ से प्रभावित लोगों को चेक द्वारा सहायता राशि दी गई.

शाही इमाम पंजाब मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने बताया कि बीते सप्ताह से रोजाना तीन हजार लीटर डीजल की फ्री सेवा की जा रही है जिसके बाद अहरार फाउंडेशन अपने किसान भाइयों को बीज और खाद भी फ्री में वितरित करेगी शाही इमाम ने कहा कि हम ने पहले दिन कहा था कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुस्लिम भाईचारा पानी उतरने के बाद भी सेवा उस समय तक करेगा जब तक किसान भी खेत को दोबारा तैयार नहीं कर लेते और हमें इस बात की खुशी है कि पंजाब सरकार और विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रयासों से वो दिन करीब आ रहे हैं जब पंजाब के खेत एक बार फिर से लहलहाने लगेंगे।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें